जबलपुर। मप्र विद्युत कंपनियों के तत्वावधान में आयोजित प्रथम पॉवर बैंडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब शटल शूटर्स ने जीत कर चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।
ज्योति क्लब रामपुर में खेले गये फाइनल मैच में टीम शटल शूटर्स ने पावर स्मेसर्स को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया।तृतीय स्थान पर बैंडमिंटन ब्लेजर्स की टीम रही।
प्रतियोगिता का समापन मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं सचिव ज्योति क्लब चेतन जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के साथ मुख्य अभियंता राजीव श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेन्द्र कुमार पटेल, महाप्रबंधक अजास्व गुप्ता के द्वारा विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। प्रथम पावर बैडमिंटन प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विनय राव, इकबाल खान, विक्रम भास्कर, सुरेश त्रिवेदी, देवेन्द्र चढ़ोकर, अमित चौहान सहित प्रतियोगिता के प्रायोजक ज्योति क्लब एवं पारेख इन्टरप्राईजेस का विशेष सहयोग रहा।