साईडलुक, जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डुमना विमानतल आने के चलते व्हीव्हीआईपी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये नो फलाईग ज़ोन व रेड ज़ोन घोषित हो गया है।
19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डुमना विमानतल जबलपुर प्रस्तावित है। व्हीव्हीआईपी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये डुमना विमानतल जबलपुर की 15 किलोमीटर तक की परिधि को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नो फलाईग ज़ोन व रेड ज़ोन घोषित किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार के ड्रोन, पैराग्लाईडिंग, हॉट एयर गुब्बरे व अन्य तरह के उड़ने वाले कोई भी वस्तू से सुरक्षा व्यवस्था को खतरा उत्पन्न न होने पाये।
जबलपुर के पुलिस कपतान आदित्य प्रताप सिंह द्वारा नागर विमानन मंत्रलाय नई दिल्ली द्वारा 25 अगस्त 2021 को प्रकाशित राजपत्र में प्रकाशित ‘‘ड्रोन नियम 2021’’ के माध्यम से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये उपरोक्त क्षेत्र एवं मार्ग की परिधि को अस्थायी रूप से नो फलाईग ज़ोन व रेड ज़ोन घोषित किया गया है।
उक्त आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध वायुयान अधिनियम 1934 तथा सुसंगत धाराओं, अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 18 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से 20 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा।