जबलपुर| एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में 41 वी तेज चाल प्रतियोगिता तथा सभी वर्गों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता रामपुर स्थित पांडू ताल मैदान में संपन्न हुई इसमें बिजली कंपनियों में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों के अलावा उनके परिवारजनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| प्रतियोगिता में बुजुर्गों ने उत्साह से अपनी सहभागिता दिखाई| जबलपुर के इतिहास की सबसे पुरानी और लगातार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 37 महिलाओं सहित कुल 86 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया | पुरुष वर्ग में 90 वर्षीय तथा महिला वर्ग में 67 वर्षीय प्रतिभागी आकर्षण का केंद्र रहे|
पिछले 25 वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे 90 वर्षीय शरद चंद्र पालन ने 33 मिनट में निर्धारित दूरी तय कर अपनी फिटनेस और जीवटता का परिचय दिया ,उनके अलावा 82 वर्षीय लखन राही, 79 वर्षीय डॉ विमल जैन के साथ आर बी वर्मन तथा सौलत प्रसाद पाल की प्रतिभागिता सराहनीय रही|
वहीं महिलाओं में 67 वर्षीय वीणा जैन, उमा दुबे व ज्योति पणिकर ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना जज्बा दिखाया |
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव गुप्ता ने विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए| उन्होंने बड़ी संख्या में इस प्रतियोगिता के प्रति उत्साह दिखाने के लिए प्रतिभागियों का आभार माना | | इस अवसर पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री आलोक श्रीवास्तव व खेल सचिव श्री ए के अलंग भी उपस्थित थे| प्रतियोगिता के संयोजक व खेल प्रभारी श्री एन बी क्षत्रीय ने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए रामनाथ घोघटे, प्रमोद गढ़पाले ,शशिकांत ओझा, विद्युत मंडल के सुरक्षा तथा अस्पताल विभाग सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया |पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन श्री जयंत खारपाटे ने किया| प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया|
विजेता इस प्रकार रहे:
पुरुष वर्ग 75 वर्ष से अधिक
विशेष पुरस्कार शरतचंद्र पालन,
सौलत प्रसाद पाल, आर बी बर्मन लखन राही, 70 से 75 आयुवर्ग जामवंत सिंह, आजाद जैन, 65 से 70 आयुवर्ग हरपाल कछवाहा, विनोद पाण्डेय,अरविंद कुमार जैन, निरंजन पटेल ,60 से 65 आयुवर्ग ओमप्रकाश मरवाह, वी डी पटेल ,रामजी गुप्ता, ए.के. अय्यर, 55 से 60 आयुवर्ग डीआर साहू, लल्लू राम यादव, डॉक्टर ओम शंकर गुप्ता, यशवंत भांगरे ,50 से 55 आयुवर्ग शशांक दातार, 45से 50 आयु वर्ग देवेंद्र झारिया, 40 से 45 आयु वर्ग सुरेश त्रिवेदी, संग्राम सिंह
मडावी, प्रशांत कोरी, 30 से 40 आयु वर्ग रामकृष्ण शर्मा, जितेंद्र सिंह कुम्भरे, अजय सिंह, दुर्गेश पांडे, ललित मानकर तथा 21 से 30 आयुवर्ग में विजेता हर्षित विरमानी उपविजेता प्रतीक शर्मा तथा तीसरे स्थान पर योगेश साहू रहे|
महिला वर्ग 65 से 70 वर्ष आयु वर्ग श्रीमती ज्योति पणिकर, श्रीमती उमा दुबे, श्रीमती वीणा जैन
60 से 65 आयु वर्ग श्रीमती अंजू आनंद, 55 से 60 आयु वर्ग श्रीमती अंजनी पांडेय, श्रीमती मीणा कृष्णन, श्रीमती प्रीति गुरबानी, 50 से 55 आयु वर्ग श्रीमती आभा दातार, श्रीमती ममता तिवारी श्रीमती अनीता कामले 45 से 50 वर्ष श्रीमती शकुंतला वर्मा श्रीमती उर्मी मित्तल, श्रीमती रजनी वर्मा, 40 से 45 आयु वर्ग श्रीमती पुष्पा चौहान ,श्रीमती मंजू सिंह, 35 से 40 आयु वर्ग चंद्रमणि राजपूत, अंकिता सिंह, रजनी धरने, 30 से 35 आयु वर्ग वंदना शर्मा वर्तिका गुरवानी, नीतू सोलंकी तथा 21 से 30 आयु वर्ग में दीपाली श्रेया दुबे प्रथम, आस्था नामदेव द्वितीय व अंकिता तिवारी तृतीय रहीं|