साईडलुक, जबलपुर। मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना उमरा के लिए एक सैकड़ा लोगों का जत्था डुमना एयरपोर्ट से रवाना हुआ जहां पर जबलपुर मुस्लिम लीगल एड वेलफेयर सोसायटी द्वारा यात्रियों का फूल माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।
जत्थे में शामिल लीगल एड के सदस्य अधिवक्ता इकबाल मंसूरी, सहीदन बी, गुलाम मोहम्मद, शेख महमूद, मुस्तरी बानो ने बताया कि हम सभी लोग पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना उमरा ज्यारत के लिए जा रहे हैं जहां हम अपनी अकीदत पेश कर अपने मुल्क हिंदुस्तान एवं जबलपुर में अम्नो और शांति आपसी भाईचारे की दुआ करेंगे।
इस अवसर पर मुस्लिम लीगल एड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एड. शबाब खान, रिजवान खान,मासूम खान, शफी खान, मोहसिन खान मोनू, फिरोज अंसारी, सफदर खान, बब्लू खान, सादिक खान, गुलाम भाई सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।