(जबलपुर) मणिपुर में हुई घटना पर जताया विरोध, मांगा मुख्यमंत्री से इस्तीफा

(जबलपुर) मणिपुर में हुई घटना पर जताया विरोध, मांगा मुख्यमंत्री से इस्तीफा

जबलपुर। मणिपुर में मानवता को शर्मशार करते हुए कुछ लोगो द्वारा महिलाओं के साथ जो निंदनीय अशोभनीय कृत्य करते हुए जो दुर्व्यवहार किया है, इससे पूरे देश मे आक्रोश है जिसे लेकर मध्य भारत मोर्चा के सदस्यों ने जबलपुर के मालवीय चौक पर उपास्थित हो कर मणिपुर में हुए निर्लज्ज कृत्य का विरोध पोस्टर के माध्यम से करते हुए दोषियों को फाँसी और वहाँ के मौजूदा मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

मोर्चा पदाधिकारियो ने कहा कि भारत देश मे ऐसे कृत्य देश को शर्मसार कर रहे है और इस पर केंद्र सरकार को भी आगे आकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए वही पोस्टर पर देश शर्मिंदा है और मानवता तार तार लिख कर ध्रतराष्ट्र पे मौजूद सरकार लिख कर मोर्चा द्वारा विरोध जताया गया ।

इस दौरान मध्य भारत मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, महासचिव आशिष मिश्रा, राजा बाबा, दीपक मिश्रा, छोटू कोरी, दानिश, बिहारी, समीर, फ़ैज़,सहीद, राजा, जितेंद्र सोनकर, गुल्लू अली, अहफज़, गुलाम रंगरेज, जानू, आशु साहू आदि मौजूद रहे।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles