नवनियुक्त प्रदेश संगठन सचिव विकास मिश्रा ने लिया संकल्प
जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के नव नियुक्त प्रदेश संगठन सचिव अधिवक्ता विकास मिश्रा ने संकल्प लिया है कि वे एमपी एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने कोई कोर-कसर शेष नहीं रखेंगे। इस सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर के साथ विमर्श किया गया।
इस दौरान अधिवक्ता सत्येंद्र ज्योतिषी, पुष्पेंद्र दुबे, महेंद्र चौबे, विकल्प सोनी व आशीष तिवारी मौजूद रहे। सभी ने मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की अनुशंसा पर कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर द्वारा अधिवक्ता विकास मिश्रा को संगठन सचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे के कदम की सराहना की।
साथ ही उम्मीद की कि एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग अंजाम तक पहुंचेगी। इसके लिए अभियान चलाकर आंदोलन को गति दी जाएगी।