जबलपुर। मप्र नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ की आयुक्त से मुलाकात विफल
रही। संघ ने बताया कि शासन ने 25 तारीख को आदेश दिया जाना सुनिश्चित किया, यदि आदेश नहीं मिलता तो एक आगत को संचालनालय के घेराव व फिर सम्पूर्ण बंद किया जाएगा।
संघ की मांग है कि निकायों में कार्यरत एक सितंबर 2016 तक के सभी संवर्ग के दैनिक वेतन भोगियो का विनियमितीकरण स्थाई कर्मी किया जाये। विभिन्न निकायों में 30 वर्षों से कार्यरत लगभग 190 सामुदायिक संगठको को नियमित किए जाऐं।
निकायों में तृतीय एवं चतुर्थ रिक्त पदों पर पूर्व से कार्यरत स्थाई कर्मी नियमित अथवा दैनिक भोगी को नियमित किया जाए। व निकायों को प्रदत्त चुंगीकर यात्रीकर क्षतिपूर्ति राशि से अघोषित कटौती बंद की जाए और समझौते अनुरूप क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि की जावे।