जबलपुर – मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों ने सम्हाला पदभार

जबलपुर – मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों ने सम्हाला पदभार

जबलपुर। इस गरिमामय संस्था के अध्यक्ष के नाते सदस्य वकीलों को मेडिकल बीमा दिलाना मेरा पहला कार्य होगा। मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय वर्मा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद यह कहा। उन्होंने कहा कि वकीलों के हित मे कार्य करना ही उनकी प्राथमिकता है। इसके पूर्व निवर्तमान पदाधिकारियों व सदस्यों ने नए पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रभार सौंपा।
कार्यक्रम के दौरान चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोगी अधिवक्ताओं और चुनाव अधिकारियों मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय, चुनाव अधिकारी सुधाकरमणि पटेल, राकेश पांडे, सुनील चौबे, संजय सेठ, हिमांशु तिवारी, टीएम धमधर, केएल जाटव, आशीष श्रीवास्तव, मनीष त्रिवेदी,आशुतोष तिवारी, सरला पांडे, इंदु पांडे,शांति तिवारी, पर्यवेक्षक शैलेंद्र गंगराडे, नवीन शुक्ला, प्रशांत दुबे का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मप्र हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सीनियर एडवोकेट आरपी अग्रवाल, अनिल खरे, जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी, सचिव राजेश तिवारी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष रमन पटेल, सचिव मनीष तिवारी मंचासीन रहे।

सिल्वर जुबली हॉल का नाम अब आदर्श सभागृह
नवनिर्वाचित सचिव पारितोष त्रिवेदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. आदर्शमुनि त्रिवेदी के नाम पर सिल्वर जुबली हॉल का नाम आदर्श सभागृह किया जाएगा। अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि इस प्रस्ताव पर विधिवत कार्रवाई कर सभागृह का नाम बदला जाएगा।

इन्होंने सम्हाला पदभार
अध्यक्ष संजय वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र खरे, संयुक्त सचिव दीपक कुमार सिंह व पुस्तकालय सचिव संगीता नायडू, कार्यकारिणी सदस्य विपुलवर्धन जैन, अमन शर्मा, सौरभ सिंह ठाकुर, अजय शुक्ला, अमिताभ भारती, जितेन्द्र श्रीवास्तव और नीरज तिवारी।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles