जबलपुर, डेस्क। महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री व इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेंट ऑफ इण्डिया जिला ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम दिवस का आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र लघु उद्योग संघ भोपाल से प्रदेशाध्यक्ष वीके जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि गुप्ता ने एमएसएमई का महत्व बताते हुए हमारे देश में इस सेक्टर को आ रही कठिनायों से अवगत कराया, विषय विवरण सुकेश चौररिया द्वारा बताया गया। मुख्य अतिथि ने बताया की आज देश से होने वाले एक्सपोर्ट में 48 प्रतिशत योगदान एमएसएमई सेक्टर का है। कार्यक्रम में शंकर नाग्देव, हेमंत लालवानी, हेमराज अग्रवाल, युवराज जैन गढावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, शांतानु सिंह चौहान, कमल वलेचा, चांदनी आहूजा सहित बडी सदस्य उपस्थित थे।