जबलपुर। जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत आयोजित किये जा रहे मार्गदर्शन शिविरों की श्रृंखला का पहला शिविर गुरुवार को शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक, स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी प्रो. अरुण शुक्ला, उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक सुधाकर दुबे और रागिनी कौर, रौनक जैन, मानसी रावत, आकर्षित गुप्ता, अमन साहू शमिल रहे।