जबलपुर, साईडलुक प्रतिनिधी। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में युवक कांग्रेस जबलपुर के अध्यक्ष जितिन राज एवं ग्रामीण अध्यक्ष पारस जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के विरोध में प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के इस्तीफे की मांगा की।
मालवीय चैक पर हुए प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जितिन राज ने कहा कि मध्य प्रदेश में अपनी भर्तियों के लिए पहले भी बदनाम रहे, व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) का नाम भले ही बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड यानी (पीईबी) किया गया हो, लेकिन घोटाले के मामले सामने आते रहते हैं। मध्य प्रदेश में एक और भर्ती घोटाला हुआ है, जिसे पटवारी भर्ती घोटाला या व्यापम 3.0 कहे तो कोई गलत नहीं होगा, ग्वालियर के कथित बीजेपी नेता के एक कॉलेज में परीक्षा देने वाले अधिकांश आवेदकों का मेरिट सूची में नाम आना इस बात का जीता जागता सबूत है, इससे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (ईएसबी) एक बार फिर से कटघरे में है।
पटवारी भर्ती में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के एक विधायक के परीक्षा केंद्र से न सिर्फ 114 अभ्यार्थियों का चयन हो गया है, बल्कि टॉप टेन में 7 परीक्षार्थी इसी केंद्र से आये हैं. सभी ‘‘टॉपर्स’’ के स्कोर करीब-करीब एक जैसे है। विधायक के सेंटर से 7 अभ्यर्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। इन 7 टॉपर ने कुल 200 अंकों वाली पटवारी परीक्षा में 174.88 से लेकर 183.86 तक अंक हासिल किए हैं। अकेले विधायक के सेंटर से 114 परीक्षार्थियों का चयन हुआ है। टॉप में आये सातों उम्मीदवारों के रोल नंबरों की सीरिज भी एक जैसे अंक ‘‘2488’’ से शुरू होती है, जबकि सिग्नेचर कॉलम में पांच अभ्यर्थियों ने अपना नाम भर ‘‘लिखा’’ है।
जतिन के कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान यह बताएं कि पिछले व्यापम घोटाले में हुई 50 मौतों, उसके बाद अब व्यापम 3.0 में कितनी मौतें होंगी, और मध्य प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ मामा कब तक ऐसे ही खिलवाड़ करते रहेंगे, शिवराज सरकार में हर एक डिपार्टमेंट के अंदर पैसों की बोली लगती है, और नौकरी उन्हीं को दी जाती है, जो ज्यादा बोली लगाते हैं। मध्य प्रदेश के युवाओं को पढ़े-लिखे वर्ग की नौकरियां कब तक शिवराज सिंह बेचते रहेंगे।
शनिवार को मालवीय चैक में युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का इस्तीफा मांगा, इस्तीफा ना होने व सीबीआई जाँच ना कराने की दशा में युवक कांग्रेसियों ने आगे और भी ज्यादा उग्र तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
प्रदर्शन के दौरान अंकुर गुप्ता, कपिल भोजक, सक्षम गुलाटी, सचिन बाजपेई, आसिफ कुरेशी, मोंटी बंशकार, परवेज अख्तर, भानु यादव, रविंद्र गौतम, ललित सोनी, शेख फारुख, अमन अरबी, सोनू कुकरेले, घनश्याम महोबिया, राजा रैकवार, मिंटू पांडे, नितिन सिंह, युवराज चैधरी, अमन गोस्वामी, प्रदीप बर्मन, शुभम बोहित, सत्येंद्र दुबे, सचिन जैन, बसंत ठाकुर, विराज यादव, निखिल चैधरी, राजेश गुप्ता, राहुल पसेरिया, बृजेश पटेल, चंदन चैधरी, विनय कछवाहा, नीलेश जैन, ममतल सालोमन, शुभम अग्रवाल, शिवम् हल्दकार, सन्नी जैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।