जबलपुर। मप्र शासन द्वारा राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू को मप्र तेल घानी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भोपाल में आयोजित साहू तेली राठौर महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में तेल घानी बोर्ड के गठन की घोषणा की थी और बोर्ड के गठन के पश्चात अध्यक्ष पद पर साहू समाज के नेता रविकरण साहू को नियुक्त किया गया है।
रविकरण साहू ने पूरे प्रदेश में साहू, तेली, राठौर समाज को एकत्र कर माँ कर्मा जनजागृति रथयात्रा निकाली थी और उसका समापन भोपाल में आयोजित महासम्मेलन में हुआ था उसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तेल घानी बोर्ड बनाने की घोषणा की थी।
श्री साहू इसके पूर्व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा में प्रदेश आईटी प्रभारी रहे है, और समाज को में एकता और जनजागृति के लिये कार्य कर रहे थे। रविकरण साहू की नियुक्ति पर साहू समाज द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।