जबलपुर, डेस्क। नई दिल्ली के राज भवन में विगत दिवस जस्टिस सतीश शर्मा के चीफ जस्टिस पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शहर के कई अधिवक्ता शामिल हुए। ऑल प्रोविन्सेस एडवोकेटस एंड पब्लिक एसोसिएशन के चेयरमैन यश सोनी समेत अन्य अधिवक्ताओं ने दिल्ली के चीफ जस्टिस बनने पर जस्टिस शर्मा को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम में जबलपुर से मध्य प्रदेश उच्च नायलाय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय वर्मा, राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य शैलेन्द्र वर्मा, मध्य प्रदेश शासन के एडिशनल एडवोकेट जनरल भरत सिंह, उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली, उपशासकीय अधिवक्ता विक्रांत सिंह, संकल्प कोचर, पुष्पेंद्र यादव, जे के पिल्लई व अन्य उपस्थित थे।

