(जबलपुर) राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह के निर्माणाधीन संग्रहालय का कलेक्‍टर ने किया निरीक्षण

(जबलपुर) राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह के निर्माणाधीन संग्रहालय का कलेक्‍टर ने किया निरीक्षण

जबलपुर। सन् 1857 की क्रांति के नायक तथा देश और धर्म की रक्षा के लिये अंग्रेजों से लड़ते हुये अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनजातीय नायक राजा शंकरशाह एवं उनके कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदानों से भावी पीढी को अवगत कराने एल्गिन हॉस्पिटल के सामने बनाये जा रहे संग्रहालय और स्‍मारक के निर्माण कार्य का बुधवार को कलेक्‍टर सौरभ कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सुमन ने संग्रहालय से सं‍बंधित सभी कार्यो को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये है।
गौंडवाना साम्राज्‍य के शासक राजा शंकरशाह और उनके सुपुत्र कुंवर रघुनाथ शाह द्वारा देश की आजादी की अलख जगाने किये बलिदानों और उनकी वीर गाथाओं को संजोकर रखने बनाये जा रहे इस संग्रहालय में पांच गैलरियां बनाई जा रही है।
ये दीर्घायें गोंडवाना जनजाति, स्‍वतंत्रता की गूंज: 1857 का विद्रोह, राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान, 52वीं रेजीनेंट का इतिहास तथा रानी फुलकुंवर एवं मानकुंवर बाई की कहानियों पर केन्द्रित होगी।
राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह से जुड़े इन वृत्‍तान्‍तों को अत्‍याधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल कर आडियो-वीडियो के माध्‍यम से इस संग्रहालय में प्रदर्शित किया जायेगा।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles