(जबलपुर) रेल मंडल में ध्वजारोहण, डीआरएम कार्यालय सहित जगह जगह शान से फहराया गया तिरंगा झंडा

(जबलपुर) रेल मंडल में ध्वजारोहण, डीआरएम कार्यालय सहित जगह जगह शान से फहराया गया तिरंगा झंडा

जबलपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 77वाँ स्वतंत्रता दिवस जबलपुर रेल मण्डल में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मंडल का मुख्य कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें डीआरएम विवेक शील नें राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी तथा रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात महाप्रबन्धक, पश्चिम मध्य रेल के संदेश का वाचन करते हुए वर्ष 2022-23 में पश्चिम मध्य रेल का प्रदर्शन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

इस अवसर डीआरएम नें मण्डल के सभी रेल कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जबलपुर मण्डल के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक जुट होकर टीम भावना से काम करते हुए अपने-अपने स्तर पर राजस्व अर्जन, कर्मचारी कल्याण, संरक्षा, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर अनुरक्षण एवं ट्रेन परिचालन आदि से जुड़े सभी कामों को सफल अंजाम दिया है। यह उनकी एक जुटता, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। हम ऐसे सभी रेल कर्मियों का सम्मान एवं आभार प्रकट करते हैं।

इस अवसर पर रेल सुरक्षा बल, स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ी, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन जबलपुर मण्डल की अध्यक्षा गुरमीत कौर, अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार एवं प्रदीप कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, जेपी सिंह, वीरट गुप्ता, डॉ. मंजू नाथ, मनीष पटेल, बीएन मिश्रा, एसपी सिंह, सुनील श्रीवास्तव, कमांडेंट अरुण त्रिपाठी सहित सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने प्लेटफार्म नंबर एक पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वाणिज्य अधिकारी सर्व सुनील श्रीवास्तव, नीतेश सोने, पंकज दुबे, अखिलेश नायक, गुन्नार सिंह स्टेशन डायरेक्टर अजय सिंह आदि उपस्थित थे। रेलवे के डब्ल्यू एसईसी हाई स्कूल में डीआरएम विवेक शील द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा गुरमीत कौर, उपाध्यक्षा आभा आनंद, सेक्रेटरी रेणु रंजन, ट्रेजरार राधा गुप्ता, स्कूल इंचार्ज प्रवीणा पांडे व समिति की अन्य सदस्याए भी उपस्थिति थी। इसके अतिरिक्त रेलवे अस्पताल, वरिष्ठ खंड अभियंता कार्यालय, दूर संचार कार्यालय आदि में भी ध्वजारोहण किया गया।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles