जबलपुर। रोटरी क्लब जबलपुर ईस्ट के द्वारा विगत दिवस सिल्वर जिम में रक्तदान शिविर का आयेजन किया गया। इस शिविर में क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। कार्यक्रय में डॉ. विवेक जैन द्वारा थैलेसीमिया से बीमारी को रोकथाम की जानकारी दी। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव, सचिव सपना, अंजू भार्गव, नीरज चौदहा, अवतार सिंह चग्गर, राहुल जैन, एसके श्रीवास्तव, नेहा वर्मा, प्रीति मिश्रा, रुचि, सरद खरे, रक्षा मेम, अमन देसाई, विवेक ताम्रकार, हर्ष खरे, वर्षा, सिमरन बजाज, निकिता दुबे उपस्थित रहीं।
administrator, bbp_keymaster