जबलपुर। धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की जनरल काउंसिल की वार्षिक बैठक गुरूवार को सेमिनार हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विवि के कुलाधिपति व हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ ने की। जस्टिस सुजय पॉल, जस्टिस अतुल श्रीधरन, वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य अधिकारी, केसी घिल्डियाल, अंशुमान सिंह, राष्ट्रीय विधि विवि भोपाल के कुलपति डॉ. वी. विजयकुमार उपस्थित थे। कुलपति ने विवि की प्रगति रिपोर्ट पेश की। बैठक में कुलाधिपति द्वारा विवि की नई वेबसाइट का उद्घाटन भी किया गया। इसके अलावा विवि के फैकल्टी लॉ जर्नल के प्रथम संस्करण का लोकार्पण भी किया गया। कुलपति ने नवसुसज्जित कांफ्रेंस हॉल का उद्घाटन भी किया। बैठक में प्रदेश के वित्त सचिव मनोज गोविल, प्रधान न्याय सचिव विनोद द्विवेदी, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के अध्यक्ष जस्टिस अमरेश प्रताप वीडियो कांफ्रेंग के जरिए शामिल हुए।