जबलपुर। विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसायटी के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनॉट के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने शिविर की शुरूआत में स्वयं रक्तदान कर अन्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
रक्तदान शिविर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र जामदार, जिला रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष सौऱभ बड़ेरिया व सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित मौजूद रहे। शिविर में रक्तदान की शुरूआत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रक्तदान कर किया। उसके बाद सौरभ बड़ेरिया एवं नीरज वर्मा ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजीव सक्सेना, आकांक्षा शुक्ला, सुनील गर्ग उपस्थित रहे। शिविर में विक्टोरिया अस्पताल की प्रभारी ब्लड बैंक डॉ. अमिता जैन एवं स्टॉफ द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। इसी तारतम्य में रेडक्रास के साथ होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिऐशन जवलपुर द्वारा लू, सिरदर्द, बुखार प्रतिरोधक होम्योपैथिक ग्लोलाइन दवा का निःशुल्क वितरण किया गया। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिऐशन जबलपुर से डॉ. ज्ञानचंद आत्मा, डॉ. आरके चतुर्वेदी, डॉ. किरण तिवारी, डॉ. एससी चांदवानी व स्टॉफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। रेडक्रास सोसायटी जबलपुर से संदीप मिश्रा, विजय सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह पटेल, विपिन शर्मा, जलील अहमद का सराहनीय सहयोग रहा।