जबलपुर। विगत दिवस संस्कारधानी की मेकअप आर्टिस्ट लक्ष्मी शर्मा को जयपुर में टीव्ही एक्टेरे्स पारुल चौहन (फेम ऑफ सपना बाबुल का… बिदाई, ये रिश्ता क्या कहलाता है) के द्वारा अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड इनको बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट जबलपुर का मिला है। इस मौके पर उनके सहयोगी व परिवार ने हर्ष व्याक्त किया है।