साईडलुक, जबलपुर। भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने बयान जारी कर कहा कि फूट डालो और राज करो की मानसिकता से राजनीति करने वाली कांग्रेस की हमेशा से समाज में व्यमनस्यता फैलाने का काम रहीं है और इसी का उदाहरण की जबलपुर कांग्रेस की एक नेत्री रेखा जैन के द्वारा ब्राह्मण समाज ही नही अपितु हर हिंदू सनातनी के आराध्य भगवान परशुराम के प्रति अधर्मी और अमर्यादित टिप्पणी की है।
नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने कहा कांग्रेस के नेताओ ने हमेशा ही हिंदू देवी देवताओं और सनातनी परंपरा को मानने वालो की खिलाफत की है और ऐसी पोस्ट के बाद भी कांग्रेस संगठन और उसके नेता मौन साधे है और सिर्फ नोटिस देकर कार्यवाही का दिखावा कर रहे है।
भारतीय जनता पार्टी इस बयान की निंदा करती है और कांग्रेस के संगठन से उम्मीद करती है कि अपनी नेत्री के ऊपर कार्यवाही करे और सामने आकर उनके नेता माफी मांगे।