(जबलपुर) सर्वोदय नगर में एक मकान में लगी आग

(जबलपुर) सर्वोदय नगर में एक मकान में लगी आग

जबलपुर। रानीताल सर्वोदय नगर बस्ती में एक मकान में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए 6 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुची, जिसने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। जानकारी के अनुसार एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों से मिली आग की सूचना पर मौके पर थाना लार्डगंज का स्टाफ और फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुचीं। अभी आग लगने के कारणों की जॉच जारी है।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles