जबलपुर: सीएमएचओ ने की स्वास्थ्य, योजनाओं की समीक्षा बैठक

जबलपुर: सीएमएचओ ने की स्वास्थ्य, योजनाओं की समीक्षा बैठक

जबलपुर। सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया ने बुधवार को एक बैठक में जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। डॉ. कुरारिया ने जिले के सभी बीपीएम और डीपीएम यूनिट को निर्देश दिए की जननी सुरक्षा योजना और प्रसव सहायता योजना का भुगतान समय सीमा में करें। सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता से पूर्ण संतुष्टि पूर्वक निराकरण करवायें। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दहिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी मोहंती सहित अन्य उपस्थित रहे।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles