(जबलपुर) सेवानिवृत्त अधिकारी ने दिये रेडक्रॉस को 50 हजार, कलेक्टर को सौंपा चेक

(जबलपुर) सेवानिवृत्त अधिकारी ने दिये रेडक्रॉस को 50 हजार, कलेक्टर को सौंपा चेक

जबलपुर। जिला रेडक्रॉस सोसायटी को समाज हित मे चलाई जा रही गतिविधियों में सहयोग देने सेवानिवृत्त प्रथम श्रेणी अधिकारी कृपाल चौक गुप्तेश्वर निवासी 91 वर्षीय सेठ अरुण कुमार जैन ने 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। इस राशि का चेक जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष व कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को मंगलवार को श्री जैन के सुपुत्र सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास मनीष सेठ ने सौंपा। इस अवसर पर कलेक्टर सुमन ने रेडक्रॉस सोसायटी को दान स्वरूप राशि प्रदान करने पर श्री जैन की सराहना की और उनका आभार जताया।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles