साईडलुक, जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार जिला आयुष विभाग द्वारा गत दिवस कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ अर्चना मरावी के अनुसार रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 137 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया और 61 लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया।