थाना प्रभारी गढ़ा से की गई शिकायत, कार्रवाई की मांग
साईडलुक, जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश के परिपालन में राजस्व निरीक्षक, गोरखपुर द्वारा सीमांकन कार्य कराया जा रहा था। इस दौरान सैनिक सोसायटी निवासी अधिवक्ता संजय सोनकर व उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई। यही नहीं जान से मारने की धमकी तक दे दी गई।
अधिवक्ता सोनकर ने इस संबंध में थाना प्रभारी गढ़ा को शिकायत सौंप दी है। जिसमें अवगत कराया गया है कि उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई के बाद नए सिरे से सीमांकन की व्यवस्था दी गई थी। इसी के परिप्रेक्ष्य में अधिकारी शुक्रवार को मौके पर पहुंचे।
सैनिक सोसायटी स्थित सोनकर परिवार के मकान के पास अचानक रामकुमार गौतम और रामशिरोमणि पांडे अपने साथियों के साथ एकत्र हो गए। प्रेम कुमार श्रीवास्तव भी कुछ देर में आ गए। सबने मिलकर उपद्रव शुरू कर दिया। इससे पूरा परिवार भयाक्रांत हो गया।
गौरलतब है कि जो मकान क्रय किया है, उसके पूर्व स्वामी सुनील सिंह ने अतिक्रमण व अवैध कब्जे के विवाद के चलते मानसिक संताप ग्रस्त होकर अपने परिवार के छह सदस्यों सहित राजकुमार गाौतम की हत्या कर दी थी। इस खौफनाक कांड के बाद भी अब तक अतिक्रमण और अवैध कब्जे में काबिज हैं।