जबलपुर। हाईकोट्र बार एसोसिएशन जबलपुर की नवीन कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनाव अंतर्गत पहले दिन 12 प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र जमा किए। इनमेें से अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार सामने आए। जबकि पहले दिन कुल नामांकन प्रपत्र 50 अधिवक्ताओं ने क्रय किए। मतदान 13 मई को होना है।
उक्त जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार को सुबह साढ़े 10 से शाम साढ़े चार बजे तक चुनाव कार्यालय से नामांकन न्रपत्र क्रय करने एक के बाद एक अधिवक्ता आते रहे। इस तरह कुल 50 नामांकन क्रय हो गए, जिनमें से 12 ने पहले ही दिन नामांकन भरकर जमा कर दिए।
इनमें अध्यक्ष पद के चार उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता रमन पटेल, प्रवीण वर्मा, आनंद चावला और सुनील चौबे हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए देवेन्द्र कुमार शर्मा, प्रकाश गुप्ता व मुकेश मिश्रा, सचिव पद के लिए अशोक गुप्ता, पुस्तकालय सचिव पद के लिए अजय शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य के लिए हरीश कुमार शुक्ला, गरिमा तिवारी और विनोद मिश्रा ने अपने नामांकन फार्म भरकर जमा कर दिए।
नामांकन प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी अधिवक्ता संजय सेठ, सरला पांडे, आशीष सिन्हा, सुधाकरमणि पटेल, हिमांशु तिवारी, प्रशांत दुबे, मनीष त्रिवेदी, आशीष श्रीवास्तव, नवीन शुक्ला, राजेश सिंह चौहान, आशुतोष त्रिवेदी, केएल जाटव व पर्यवेक्षक अधिवक्ता अमोद गुप्ता, उमेश वैद्य, प्रकाश श्रोती, जगदीप प्रकाश टीटू व राजकमल चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही।
सोमवार 6 मई को नामांकन वापिसी की जा सकेगी। इसी दिन प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। सोमवार, 13 मई को मतदान के अगले दिन मंगलवार, 14 मई को मतगणना की प्रक्रिया को गति दे दी जाएगी। इसी के साथ विजेताओं के चेहरे सामने आने लगेंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने बताया कि कुल 13 पदों के लिए मतदान होना है। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय सचिव के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के सात पदों के लिए चुनाव होगा।