जबलपुर । आज दिनॉक 31-5-2022 को शाम 6 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर निरीक्षक श्री उमा शंकर सोनी अपराध शाखा, कार्यवाहक निरीक्षक श्री गंगाराम चंद्रवंशी थाना प्रभारी घमापुर, निरीक्षक श्री दिलीप कुमार मरकाम अ.अ.वि. जोन कार्यालय जबलपुर, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री हीरालाल यादव जिला विशेष शाखा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री भगत सिंह मरावी थाना कुण्डम, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री मुरलीधर तिवारी थाना ओमती, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री धनश्याम प्रसाद कोल पुलिस लाईन, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्री रमाशंकर तिवारी थाना रांझी को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल द्वारा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह एवं रक्षित निरीक्षक जबलपुर श्री सौरभ तिवारी, की उपस्थिति में दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल ने कहा कि आप सभी ने 33 से 42 साल तक की सेवा अवधी को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं जबलपुर पुलिस को सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे, आप सभी को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई। जिस प्रकार आप सभी की उज्जवल छवि रही है, एवं अपने आपको स्वस्थ बनाये रखा है, इसी प्रकार सेवा निवृत्त होने के बाद भी परिवार के साथ सुखमय एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें, अपने स्वास्थ का हमेशा ख्याल रखें।