साईडलुक, जबलपुर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा पर जाने वाली स्पेशल ट्रेन सोमवार 23 दिसंबर को ही रवाना होगी। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन रेलवे
केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने स्पेशल ट्रेन का रखरखाव लंबित होने के कारण कार्यक्रम संशोधित होने की संभावना व्यक्त की थी। लेकिन अब यह स्पेशल ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसंबर को ही जगन्नाथपुरी रवाना होगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की इस स्पेशल ट्रेन जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा के लिए चयनित वरिष्ठ नागरिकों की सूची सम्बंधित तहसील कार्यालय, नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत को उपलब्ध करा दी गई है। तीर्थ यात्री स्वयं के चयनित होने एवं टिकट प्राप्त करने की जानकारी संबंधित तहसील तथा नगरीय एवं ग्रामीण निकाय के कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं।