जबलपुर। केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद, एमपी पॉपर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के तत्वाधान में कल सोमवार 11 मार्च से 13 मार्च तक 45वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीडा नियंत्रण मण्डल की शरीर सौष्ठव एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता विद्युत कंपनियों के मुख्यालय जबलपुर स्थित तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित की जा रही है।
केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की विभिन्न विद्युत कंपनियों के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ तरंग प्रेक्षागृह रामपुर जबलपुर में सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सीजीएम व केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में होगा। प्रतियोगिता के संयोजक एनबी छेत्री ने उपस्थिति की अपील की है।