माँ भारती के अनन्य आराधक हम सनातनी लोग सदैव सनातन संस्कृति के ध्येय वाक्य
“”या सुप्तेषु जागृति””के मार्ग पर चलते हुए सम्पूर्ण विश्व और सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए कृत संकल्पित रहे हैं।हमने सभी धर्मों का आदर किया है और जीव मात्र में ईश्वर का दर्शन कर सदैव उसके कल्याण की कामना की है। परंतु हमारी इस नेकनीयती को हमारी कमजोरी मानकर सनातन धर्म,सनातन संस्कृति और सुसंस्कारों पर लगातार हमले हो रहे हैं।अतः वर्तमान समय में राष्ट्रदेव और माँ भारती की आराधना ही हमारा सर्वोत्तम धर्म है। उसी के उद्देश्य को पूरा करते हुए कलयुग के महाराज साक्षात अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता हनुमान जी 11 हनुमान चालीसा का पाठ 27 मई जो रानीताल चौक पेट्रोल पंप के पास हनुमान मंदिर से जिसका प्रारंभ होगा जिसका आरंभ आरएसएस के संचालक डॉ बी.के पांसे जी के कुशल मार्गदर्शन में प्रारंभ होगा।
जय श्री राम सेवा समिति जबलपुर कि संरक्षिका/कार्यक्रम संयोजिका श्रीमति प्रीति वाजपेयी जी ने कहा की समान नागरिक संहिता,जनसंख्या नियंत्रण कानून और हिंदू राष्ट्र निर्माण से ही राष्ट्रीय और वैश्विक समस्याओं का समाधान हो सकता है। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम सह-संयोजिका श्रीमती अनीता मिश्रा जी साथ में उपस्थित रहे।