पूरे तालाब परिसरों को रंगरोगन कराकर पर्यटकों के लिए बैठक व्यवस्थाएॅं की जा रही हैं सृदृढ-सुन्दर
तालाब के बीच में तैयार आईलैण्ड हरियाली और ग्रीन घास से सजेगा – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’
पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड से पानी की शुद्धता की कराई जायेगी जॉंच – महापौर
जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आज गुलौआ तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब के सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ परिसर में विशेष साफ सफाई व्यवस्था के अलावा पर्यटकों के लिए बैठक व्यवस्था को भी बेहतर रूप से विकसित करने के लिए फोकस करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किये। महापौर ने वहॉं तालाब के शुद्धिकरण के लिए निर्माणाधीन एस.टी.पी. प्लांट का मुआयना किया और महापौर ने कहा कि तालाब के पानी को जैविक विधि से जल्द ही स्वच्छ और शुद्ध किया जायेगा। उन्होंने तालाब में साफ-स्वच्छ पानी सप्लाई के लिए सुबह-शाम 2-2 घंटे बोरिंग चलाने के निर्देश दिये और कहा कि 10 मार्च तक एस.टी.पी. प्लांट शुरू होने के पश्चात तालाब के पानी की शुद्धता की जॉंच पाल्युशन कंट्रोल बोर्ड से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अब तालाब में गंदे पानी का बहाव नहीं होगा। निरीक्षण के समय महापौर के साथ पार्षद श्रीमती पूजा श्रीराम पटैल एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने पूरे परिसर को रंगरोगन कराकर पर्यटकों के लिए बैठक व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश देते हुए यह भी निर्देशित किया कि तालाब के बीच में तैयार लाईलैण्ड पर हरियाली एवं ग्रीन घास लगाकर सुन्दर तरीके से व्यवस्थित कराया जाये ताकि नागरिकगण स्वच्छ वातावरण में वहॉं पर भ्रमण कर आनंद ले सकें।