जबलपुर। एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘‘ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग -2025‘‘ का आयोजन 14 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक होने जा रहा है। टेनिस बॉल से खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के सभी लीग एवं फाइनल मुकाबले रामपुर स्थित पांडुताल खेल प्रागंण में होंगे। इस प्रतियोगिता में तीन महिला टीम, वेंडर्स की एक टीम सहित कुल सात टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें एम.पी. ट्रांसको के जबलपुर में पदस्थ नियमित एवं संविदा कार्मिकों सहित बाह्य सेवा प्रदाता कार्मिक एवं वेंडर भी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी दोपहर12 बजे करेंगे।
ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 14 जनवरी से
You Might Also Like
- Advertisement -