गांव की बेटियां जल जीवन मिशन में प्लंबर की जिम्मेदारी सभालेगी ..
कलेक्टर विकास मिश्रा ने आरक्षक अशोक कुमार के प्रकरण का निपटारा करने के निर्देश दिए ..
कलेक्टर विकास मिश्रा ने नीमा बाई, श्रीमती पिंकी चौहान, जगन्नाथ साहू, राजेंद्र सिंह मरकाम और पंकज सोलंकी को स्टार ऑफ द मंथ से सम्मानित किया…
ग्राम खारीडीह में सात जनवरी को जनसेवा से सुराज कार्यक्रम आयोजित होगा..
कलेक्टर ने खारीडीह, गोपालपुर, पंडरीपानी और दलकाकपोटी में रोजगार मेला लगाने के निर्देश दिए…
कलेक्टर विकास मिश्रा ने काम नहीं करने वाले मोबलाइजर को हटाने के निर्देश दिए…
मेहंदवानी में पशु मेला आयोजित कर पशुपालन के बारे में जानकारी दी जायेगी…
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि गत सप्ताह जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर, ग्राम जलेगांव में जनसेवा से सुराज और नगर पंचायत डिंडोरी में मैया अभियान का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इन कार्यकर्मों को सफल बनाने में जिले के नागरिकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर और मैया अभियान में जिले के नागरिक बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होने बताया कि जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग और आयुष विभाग के द्वारा बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने का अभियान जारी है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय भवनों , सार्वजनिक स्थानों और घर-घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। ग्राम पंचायतों में नल जल योजना की देखरेख के लिए गांव की बेटियों को प्लांबर का कार्य सौंपा जाएगा। कलेक्टर विकास मिश्रा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम डिंडोरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान राघवेंद्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक में मानवाधिकार आयोग में की गई शिकायतों की समीक्षा की। पुलिस विभाग का आरक्षक श्री अशोक कुमार अहिरवार ने सिटी कोतवाली डिंडोरी में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज की है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने पुलिस विभाग के अधिकारी को मानवाधिकार आयोग में की गई उक्त शिकायत का निपटारा करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने समाजसेवी श्रीमती नीमा बाई, सफाईकर्मी श्रीमती पिंकी बाई चौहान, कठोतिया से जगन्नाथ साहू , राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह मरकाम और सहायक यंत्री पंकज सोलंकी को स्टार ऑफ द मंथ से सम्मानित किया।
Contents
गांव की बेटियां जल जीवन मिशन में प्लंबर की जिम्मेदारी सभालेगी ..कलेक्टर विकास मिश्रा ने आरक्षक अशोक कुमार के प्रकरण का निपटारा करने के निर्देश दिए ..कलेक्टर विकास मिश्रा ने नीमा बाई, श्रीमती पिंकी चौहान, जगन्नाथ साहू, राजेंद्र सिंह मरकाम और पंकज सोलंकी को स्टार ऑफ द मंथ से सम्मानित किया…ग्राम खारीडीह में सात जनवरी को जनसेवा से सुराज कार्यक्रम आयोजित होगा..कलेक्टर ने खारीडीह, गोपालपुर, पंडरीपानी और दलकाकपोटी में रोजगार मेला लगाने के निर्देश दिए…कलेक्टर विकास मिश्रा ने काम नहीं करने वाले मोबलाइजर को हटाने के निर्देश दिए…मेहंदवानी में पशु मेला आयोजित कर पशुपालन के बारे में जानकारी दी जायेगी…डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि गत सप्ताह जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर, ग्राम जलेगांव में जनसेवा से सुराज और नगर पंचायत डिंडोरी में मैया अभियान का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इन कार्यकर्मों को सफल बनाने में जिले के नागरिकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर और मैया अभियान में जिले के नागरिक बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होने बताया कि जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग और आयुष विभाग के द्वारा बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने का अभियान जारी है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय भवनों , सार्वजनिक स्थानों और घर-घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। ग्राम पंचायतों में नल जल योजना की देखरेख के लिए गांव की बेटियों को प्लांबर का कार्य सौंपा जाएगा। कलेक्टर विकास मिश्रा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम डिंडोरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान राघवेंद्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक में मानवाधिकार आयोग में की गई शिकायतों की समीक्षा की। पुलिस विभाग का आरक्षक श्री अशोक कुमार अहिरवार ने सिटी कोतवाली डिंडोरी में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज की है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने पुलिस विभाग के अधिकारी को मानवाधिकार आयोग में की गई उक्त शिकायत का निपटारा करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने समाजसेवी श्रीमती नीमा बाई, सफाईकर्मी श्रीमती पिंकी बाई चौहान, कठोतिया से जगन्नाथ साहू , राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह मरकाम और सहायक यंत्री पंकज सोलंकी को स्टार ऑफ द मंथ से सम्मानित किया।कलेक्टर विकास मिश्रा ने पेसा अधिनियम के तहत ग्राम सभाओं का संचालन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। जिन ग्राम सभाओं ने तेंदूपत्ता संग्रहण और विक्रय करने का प्रस्ताव पास किया है। ऐसे ग्राम सभाओं को तेंदूपत्ता संग्रहण और विक्रय करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने ग्राम सभा के द्वारा गठित समितियों के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर विकास मिश्रा ने काम नहीं करने मोबिलाइजर को हटाने के निर्देश दिए।कलेक्टर विकास मिश्रा ने प्रदेश शासन की योजनाओं और उपलब्धियों का हाट बाजारों में फ्लैक्स के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे ग्रामीणों को शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने शासन की योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग को हाट बाजारों में फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए है। जिससे हाट बाजारों में आने वाले नागरिकों को शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी हो सके।कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि जिले में अवैध शराब का विक्रय नहीं होगा। अवैध शराब का विक्रय करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और आबकारी विभाग को अवैध शराब बिक्री करने वाले ढाबो, दुकानों और घरों में छापामार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले के पर्यटन स्थल और मुख्य सेंटर पॉइंटो को चिन्हित करने को कहा है । जिससे जिले के पर्यटन स्थलों को पहचान मिल सकें। उन्होंने इस अवसर पर वन भूमि पर काबिज लोगो को वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।कलेक्टर विकास मिश्रा ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए। जिससे गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज 5 लाख रुपए तक की राशि का नि:शुल्क इलाज करा सके। उन्होंने इस अवसर पर गांव में कोटवारों को आवंटित भूमि की भी समीक्षा की। कोटवारों की भूमि को मनरेगा योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिससे कोटवारों की भूमि उपजाऊ बन सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राहियों की सूची का वाचन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त सूची ग्राम पंचायत की पटल में भी चस्पा करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे हुए हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस से जोड़ने के निर्देश दिए।कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया जनसेवा से सुराज कार्यक्रम 7 जनवरी को ग्राम पंचायत खरीडीह जनपद पंचायत करंजिया में संपन्न होगा। जनसेवा से सुराज कार्यक्रम में सभी जिला अधिकारी बस से कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। जनसेवा से सुराज कार्यक्रम में प्रदेश शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में नागरिकों को जानकारी दी जाएगी। शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिला रोजगार अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन करने के निर्देश दिए है। आगामी सप्ताह में ग्राम पंचायत खारीडीह, गोपालपुर, दलकाकपोटी और पंडरीपानी में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मेले का लाभ मिल सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सुगम्य भारत अभियान के तहत रैंप बनाने के निर्देश दिए। जिससे स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले दिव्यांगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालयो को साफ सुथरा रखने, पानी का प्रबंध, मरीजों का उपचार और दवाइयों का वितरण करने के निर्देश दिए ।कलेक्टर विकास मिश्रा ने शासकीय कार्यक्रमों और बैठकों में महिला स्व सहायता समूह के प्रोडक्ट को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। शासकीय बैठकों में महिला स्व सहायता समूह के नमकीन और बिस्किट इत्यादि का का वितरण किया जाएगा जिससे महिला स्व सहायता समूह को लाभ मिले और वे आगे बढ़ सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में वाहन में माइक लगाकर प्रचार प्रसार करें। जिससे जिले के किसानो को धान खरीदी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकरी हो सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि सभी शासकीय सेवक कोविड की अनिवार्य रूप से जांच कराये। जिससे कोविड़ के लक्षण पाए जाने पर उनका उपचार किया जा सके।कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय और घरों के बिजली बिल समय पर अदा करने के निर्देश दिए। जिससे कार्यालय में स्थित विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की स्थिति उत्पन्न ना हो । कलेक्टर विकास मिश्रा ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के आयोजन की व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने रविदास जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की भी तैयारियां करने को कहा है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं । जिससे नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता बनी रहे। उन्होंने नगर पंचायतों में स्वच्छता के संबंधित बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने को कहा गया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने इस अवसर पर वनाधिकार पट्टा वितरण, मेलो की जानकारी, भूमि आवंटन के प्रकरणों का निपटारा , पीएम स्वनिधि योजना और भू अर्जन के प्रकरणों के निपटारा के संबंध में समीक्षा की।कलेक्टर विकास मिश्रा ने विकासखंड मेंहदवानी में विशाल पशु मेला लगाने के निर्देश दिए। आयोजित पशु मेला में सभी पशुपालकों को आमंत्रित किया जायेगा। पशु मेला में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। पशुपालन के संबंध में प्रदर्शनी लगाई जाएगी । पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान और पशुओं पालन के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम लालपुर के किसानों को गन्ना की खेती और सब्जी की खेती के बारे में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। जिससे किसान गन्ना का उत्पादन और सब्जी की खेती कर सकें। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र,सीएम राइज स्कूल के निर्माण के बारे में जानकारी ली । उन्होंने जर्जर हो रहे स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन और अतिरिक्त कक्ष की समीक्षा की। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने गुणवत्ताहीन निर्माण करने वाले एजेंसियों से वसूली करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न उपभोक्ताओं और मध्यान्ह भोजन के लिए फोर्टीफाइड चावल का वितरण करने को कहा हैं। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की बैठक सेक्टरवार लेने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी महाविद्यालय और हायर सेकेंडरी स्कूलों में रोजगार और निर्माण पत्रिका रखने को कहा हैं। जिससे विद्यार्थियों को शासकीय नौकरियों की भर्ती के बारे में जानकारी मिल सके।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने समस्त विभागों से आगामी महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के स्वत्वो का भुगतान सेवानिवृत्त के दिन ही कर दिया जाए। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के प्रकरणों की तैयारी छह माह पूर्व से ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने पेंशन कार्यालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने समस्त पेंशन प्रकरणों का निपटारा करने के लिए 9 जनवरी से 13 जनवरी तक शिविर लगाने के निर्देश दिए।