◆ जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम सढ़वाछापर का मामलाः-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले के जनपद पंचायत करंजिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत सढ़वाछापर में देर रात लगभग 12 बजे तेज आंधी तूफान और बारिश के कारण पेड़ गिरने से दो सीमेंट की विद्युत पोल टूट गई। जिससे क्षेत्र में अंधेरा छा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सढ़वाछापर खालेटोला वार्ड क्रमांक 3 में देर रात तेज बारिश और तूफान से एक विशाल पेड़ गिरने से सीमेंट के दो विद्युत पोल टूट कर गिरने से करंट की नंगी तार गीले जमीन पर बिखर गई है। जमीन में बिखरी नंगी तारों से स्थानीय लोगों और मवेशियों को करंट लगने का खतरा मंडरा रहा रहा है। जैसे पेड़ गिरने से विद्युत पोल टूटने की जानकारी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य राजू सिंह उद्दे को मिली उनके द्वारा तत्काल स्थानीय विद्युत विभाग को सूचित करके सबसे पहले विद्युत लाइन बंद कराया गया और दूसरा विद्युत पोल लगाने की मांग की गई। जिससे पुनः गांव में विद्युत आपूर्ति हो सके। वहीं विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा भी जल्द से जल्द विद्युत पोल लगाने और गांव में पुनः बिजली चालू करने का आश्वासन दिया गया है।
इनका कहना है –
राजू उद्दे जनपद पंचायत सदस्य करंजिया