डिंडौरीः छत्तीसगढ़ पंडारिया से डिंडौरी घूमने आए दो समाजसेवी युवाओं ने किया रक्तदान।

डिंडौरीः  छत्तीसगढ़ पंडारिया से डिंडौरी घूमने आए दो समाजसेवी युवाओं ने किया रक्तदान।

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। रक्तदान महादान इन पंक्तियों को आप हम सभी ने अनेको बार सुना है। लेकिन इसके महत्व कुछ ही लोग समझ पाते है। कि अगर आप अपने धन से किसी की सेवा करते हैं तो आपका धन पवित्र हो जाता है वैसे ही अगर आप अपने खून को दान करते हैं तो आपका शरीर भी पवित्र हो जाता है। ब्लड यानी खून एक ऐसा चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है यह इंसान के शरीर में स्थान बनता है कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है इंसान को इंसानियत निभाने का अवसर मिलता है जिसे कुछ जागरूक लोग ही निभा पाते हैं। महादान की इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ पंडारिया से डिंडौरी घूमने आए समाजसेवी कन्हैया ठाकुर और संगीत साकेत ने डिंडौरी जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान कर लोगों को रक्तदान महादान करने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि इस मौके पर समाजसेवी शिवसेना जिला प्रमुख मुरली मनोहर पाराशर, गौरव ठाकुर, जगदीश ठाकुर और संतोष ठाकुर उपस्थित रहे।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles