◆ गाड़ासरई थाने में की लिखित शिकायत:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। बजाग तहसील के बछरगांव निवासी 55 वर्षीय महिला ने स्थानीय लोगों पर उसके 25 वर्षीय बेटे को बंधक बनाने के आरोप लगाए हैं। महिला ने गाड़ासरई थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत कर बेटे को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है। आवेदिका भद्दी बाई ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे को गांव के ही कुछ लोग बंधक बनाकर ले गए हैं। महिला ने गाड़ासरई थाना प्रभारी से आग्रह किया कि बेटे को ढूढ़कर सकुशल उनके सुपुर्द किया जाए। पुलिस ने आवेदन पत्र लेकर जांच-पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।