डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। सिटी कोतवाली थाने के यादव ढाबा के पास सोमवार को दो बाईकों आपस में भीड़ गईं, जिसमें कुल 4 लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस में पदस्थ अशोक मानकर ने बताया कि ग्राम धनगांव निवासी दो लोग मां नर्मदा में स्नान करने के लिए बाइक से डिंडौरी आ रहे थे। उसी दौरान डिंडौरी से दो लोग बाइक पर सवार होकर जोगी टिकरिया की तरफ जा रहे थे। तभी यादव ढाबा के पास दोनों बाईक में जोरदार टक्कर हो गई और चारों बाईक सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने दो लोगों की हालत गंभीर बताई। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।