डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल झनकी में पालक शिक्षा संघ का बैठक किया गया। जहाँ में नवर्निवाचित युवा जनपद पंचायत सदस्य राजू सिंह उद्दे, ग्राम पंचायत झनकी के सरपंच बिरसिंह धुर्वे ग्राम पंचायत सढ़वाछापर सरपंच पति संजय सिंह धुर्वे, प्राचार्य सुशील नागेश्वर सहित समस्त विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में स्कूल की समस्या जैसे पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण को समय पर पूरा करने जर्जर विद्यालय भवन की तत्काल मरम्मत कराने योग्य अतिथि शिक्षकों की भर्ती के साथ विद्यालय में पेयजल,शौचालय और विद्युत की संपूर्ण व्यवस्था पर विषेश चर्चा किया गया।