डिंडौरी|अमरपुर जनपद सीईओ आधार सिंह कुशराम ने किया निरीक्षण…..

डिंडौरी|अमरपुर जनपद सीईओ आधार सिंह कुशराम ने किया  निरीक्षण…..

डिंडौरी| जनपद पंचायत अमरपुर के सीईओ आधार सिंह कुशराम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास,शौचालय निर्माण और स्वच्छता से संबंधित कार्यों शनिवार को निरीक्षण किया। सीईओ कुशराम ने सक्का सेक्टर के ग्राम पंचायत उमरिया में मीटिंग आयोजित कर सचिव रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करें ।साथ ही उन्होंने उमरिया ग्राम पंचायत में उपस्थित सभी रोजगार सहायकों सचिवों को साथ लेकर निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के घर- घर जाकर देखा। हितग्राहियों से वन टू वन चर्चा करते हुए उन्हें शीघ्रता से निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया,साथ ही उमरिया ग्राम पंचायत में आवास के जिन हितग्राहियों ने किस्त जारी होने के बावजूद निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया था उन्होंने कल से ही शुरू करने की हामी भरी है। साथ मे उपस्थित सरपंच सचिव को हैंडपंप में लिछपिट और ग्राम में सामुदायिक नाडेप के निर्माण करने के निर्देश दिए है, एवं ग्राम के नजरी नक्शा बनाने एवं कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए है। सीईओ की इस अनोखी पहल की तारीफ ग्रामीणों ने भी किया । उपस्थित अधिकारी कर्मचारी पंचायत समन्वयक राजद्वार, प्रधान मंत्री आवास ब्लॉक समन्वयक दीप चंद सैयाम, स्वच्छता ब्लॉक समन्वयक बरकड़े उपस्थित रहे।

 

editor

Related Articles