डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)।दस्तक अभियान प्रथम चरण का शुभारंभ 18 जुलाई 2022 से 31 अगस्त 2022 तक किया जावेगा जिसमें जिले के लक्षित बच्चे 86000 बच्चो को घर पहुच सेवा दी जानी है इस हेतु स्वास्थ्य की 219 दल ( एएनएमए,आशा,आबा कार्यकर्ता, सीएचओ) 0 से 5 वर्ष के बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निमोनिया, एनीमिया व डायरिया, जन्मजात विकृतियो,एवं कुपोषण की सक्रिय पहचान, उपचार एवं प्रबंधन तथा टीकाकरण से वंचित बच्चो की लाईन लिस्टिंग तैयार करने हेतु निर्देश प्रसारित किये गये है, उच्च जोखिम वाले गंभीर शिशुओ को 108 एवं जननी एक्प्रेस वाहन के माध्यम से निःशुल्क परिवाहन सेवाऐ उपलब्ध करवायी जावेगी उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु जिले की 311 एएएनम 84 सीएचओ, 19 सुपरवाईजरो को जिले में प्रशिक्षित किया गया है। सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में दस्त एवं डायरिया से बचाव हेतु जिंक, ओआरएस कार्नर की स्थापना की गई है साथ ही समस्त माताओ को शिशुओ को पूरक आहार एवं स्थनपान कराये जाने एवं स्वाच्छता हेतु परामर्श दिया जावेगा, एनिमिया की सक्रिय पहचान हेतु समस्त मैदानी कार्यकर्ताओं को डिजिटल हिमोग्लोबीन मीटर उपलब्ध कराया गया है तथा सभी स्वास्थ्य संस्थाओं तक पर्याप्त मात्रा में जिंक,ओआरएस, जेन्टामाईसन, एमोक्ससिलिन जैसी जीवन रक्षक आवश्यक औषधियों की पूर्ति की जा चुकी है। घर-घर सर्वे के दौरान टीम के द्वारा प्रति घर 1 ओआरएस पैकट तथा डायरिया प्रभावित घर में 2 ओआरएस पैकट का वितरण किया जावेगा।