शहीद रानी अवंती बाई की समाधि स्थल पर पहुंचकर सुश्री उमा भारती ने पुष्पांजलि अर्पित किया….
डिंडौरी| पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती गीता दिवस के अवसर पर शहीद रानी आवंतीबाई के शहीद स्थल बालपुर मे पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। उमा भारती ने रानी आवंती बाई समाधी स्थल में कहा कि आज गीता दिवस है। भगवान कृष्ण ने अर्जुन से कहा था सामने कोई अपना भी अगर अधर्म के मार्ग पर है तो उसके विरोध मे खड़ा होना चाहिए। इसके बाद उमा भारती का काफिला डिंडोरी के लक्ष्मण मंडवा नर्मदा तट पर पहुंचा। नर्मदा तट पर सुश्री उमा भारती ने पूजा अर्चना किया तथा कन्याओं और महिलाओं को भेट दिया। गौरतलब हैं कि मिड डे मील की शुरुआत इसी ग्राम कोहका से किया था। इस दौरान उमा भारती ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि
डिंडौरी| शराब नीति पर पूर्व CM उमा भारती बोली मैं शराब की विरोधी हूं सरकार की नहीं,CM शिवराज ने कहे कि शराब नीति में…
भारत अखंड है भारत को कोई खंडित नहीं कर सकता। भारत की अखंडता, एकता एवं संप्रभुता को जो भी चुनौती देगा वह नष्ट हो जाएगा। उमा भारती ने कहा कि गुजरात मॉडल स्टेट है। जिसे नरेंद्र मोदी ने बनाया हैं। इसी कारण 2014 में जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाया। मध्य प्रदेश में आगामी होने वाले चुनाव को लेकर उमा भारती ने भाजपा को पूरा सहयोग देने की बात कही। इस दौरान डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम बलवीर रमण, अति पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय, तहसीलदार बिशन सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी भूपेंद्र पेंन्द्रो, महिला थाना प्रभारी नर्मदा सिंद्राम, यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।