डिंडौरी:पर्यावरण जीवन का अमूल्य धरोहर है,इसकी संरक्षण अति आवश्यक है

डिंडौरी:पर्यावरण जीवन का अमूल्य धरोहर है,इसकी संरक्षण अति आवश्यक है

◆ धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति एवं तहसील विधिक सेवा समिति एवं भारतीय किसान संघ डिंडोरी के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)।शहपुरा।जिले के विकासखंड शहपुरा के नजदीक ग्राम संजय निकुंज के पास समिति के पदाधिकारियों ने आम का पौधा रोपण किया।वहीं माँ शारदा टेकरी शहपुरा में पीपल एवं बरगद के पौधे लगाए गए। ज्ञात हो कि समिति ने पर्यावरण संरक्षण के लेकर दृढ़ संकल्पित है इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रत्येक रविवार को पौधरोपण कर रही एवं प्राकृतिक संरक्षण की दिशा में लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य भी समिति कर रही है,इस बीच भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिलामंत्री व समिति के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू,योग गुरु ब्रज बिहारी साहू,पटवारी सोहन लाल साहू, तहसील विधिक सेवा समिति लिपिक महेंद्र कुड़ापे,बलभद्र साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें हैं।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles