(डिंडौरी)मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना में की गई वित्तीय अनियमितता के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी….

(डिंडौरी)मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना में की गई वित्तीय अनियमितता के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी….

अधिवक्ता सम्यक् जैन के पत्र पर मुख्य प्रशासकीय अधिकारी एनएचएम ने जारी किया आदेश….

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| ज़िले के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र विक्रमपुर में पदस्थ अमले द्वारा मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना के भुगतान में गंभीर वित्तीय अनियमितता करते हुए लगभग 105 हितग्राहियों ( माह अप्रैल से माह सितंबर 2022 तक) को अनियमित रूप से भुगतान किया गया था। जिस तारतम्य में अधिवक्ता सम्यक् जैन के द्वारा स्वस्थ आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े, को अवगत कराकर जाँच की माँग की गई थी जिस पश्चात मुख्य प्रशासकीय अधिकारी के.के रावत, राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन मध्यप्रदेश ने ललित राजपूत, संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर, सामुदायिक स्वस्थ केंद्र विक्रमपुर, दलवीर शाह, संविदा विकास खंड लेखा प्रबंधक, विकास खंड विक्रमपुर, दिगंबर बिलागर, संविदा विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड विक्रमपुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन कार्यालय भोपाल में अपना प्रतिवाद मुख्य प्रशासकीय अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर 12/09/23 को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है ।

उक्त किए गए अनियमित वित्तीय भुगतान की जाँच मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी व कलेक्टर डिंडोरी द्वारा कराये जाने पर ललित राजपूत, दलवीर शाह, दिगंबर बिलागर के ख़िलाफ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 18.07.23 को थाना शाहपुर में आपराधिक प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।

editor

Related Articles