डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग डिण्डौरी के मार्गदशन में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन ब्रिकी के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश के परिपालन में थाना गाडासरई में विगत दिनांक 24/10/2022 को प्राप्त मुखबिर सूचना पर रोड किनारे ग्राम भोकाडोंगरी में एक व्यक्ति जो अपने अंडा किराना दुकान में तीन प्लास्टिक की जारीकेन डिब्बा में हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से रखे पाया गया , जिसे हमराह स्टाफ के ग्राम भोकड़ोंगरी में पहुंच कर रेड कार्रवाई की गई जहां एक व्यक्ति जिसने अपना नाम दीपेंद्र सिंह धुर्वे पिता भारत सिंह धुर्वे उम्र 26 साल निवासी ग्राम भोकाडोगरी थाना गाडासरई जिला डिण्डौरी का होना बताया जिसके कब्जे से कुल 63 लीटर हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 6300 रुपये लगभग की एवं नगदी 220 रु मिलने पर आबकारी एक्ट के निर्धारित नियमों का पालन करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 वेदराम हनोते के साथ थाना के बल उप निरीक्षक अंगद सिंह बघेल, सउनि साहिबा सिंह, सउनि मनमोहन सिंह प्रधान आरक्षक 351 प्रवीण खम्परिया, महिला आरक्षक 132 संदीपिका धुर्वे, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 38 दादूराम एंव चा आर 381 अनिल उइके की भूमिका सराहनीय रही।