डिंडौरी:-अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर युवाओं ने किया पौधरोपण

डिंडौरी:-अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर युवाओं ने किया पौधरोपण

(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी/शहपुरा। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर शहपुरा विकासखंड के ग्राम करौंदी में हायर सेकेंडरी स्कूल के पास युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान देते हुए फलदार पौधों का रोपण किया आपको बता दें कि रविवार 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस को सार्थक करने के उद्देश्य से ग्राम करौंदी निवासी एडवोकेट निर्मल साहू,पटवारी सोहन लाल साहू,भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने आम के पौधों का रोपण किया भारतीय किसान संघ डिंडोरी के जिला मंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू विगत दिवस वह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित नदी उत्सव 2022 कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां पर नदियों के एवं तटीय इलाकों में गिरते भूजल स्तर को देखते हुए विचार मंथन किया गया था कार्यक्रम के दौरान ही युवाओं ने संकल्प लिया था कि हम हर रविवार को पौधों का रोपण करेंगे जिससे कि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके एवं गिरते भूजल स्तर में बढ़ोतरी हो। आपको बता दें कि पौधारोपण के दौरान धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति व भारतीय किसान संघ जिला डिंडौरी के तत्वाधान में पौधे रोपे गए। गौरतलब है कि पूर्व में धारा सरस्वती एवं समाज उत्थान समिति के सचिव ने पहल करते हुए अपने समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के जन्मदिन के अवसर पर पौधे रोपण करते आ रहे है अब तक लगभग 200 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles