(धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले की गिरफ्तारी की मांग)
डिंडौरी| अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा डिंडोरी कोतवाली में लिखित शिकायत में बताया गया आवेदन में उल्लेख किया गया है कि अन्य समुदाय के युवक के द्वारा गाय के पेट में लात मारी गई जिससे गाय जमीन पर गिर गयी। इस घटना के बाद हिंदूओ की आस्था को गहरी ठेस पहुंची है। हिंदू समाज के लिए गाय पूजनीय होती हैं तथा इस को माता का दर्जा दिया गया है। घटना के बाद हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष उमेश पाराशर एवं महामंत्री सहित संगठन के सभी कार्यकर्ता ने कोतवाली थाने में शिकायत पत्र देते हुये दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है।