डिंडौरी| अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल की संयुक्त बैठक आज इमलीकुटी में की गई। जहां दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को संगठन के लिए मजबूती से काम करने और लोगों को संगठन से जोड़ने पर जोर दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तिगोडिया आगमन के पर विभिन्न तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की गई। वही क्षेत्रीय महामंत्री बिट्टू भाई ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा राष्ट्र एवं संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक लोगों को संगठन में जुड़ कर पूरी लगन से कार्य करना होगा और अपने धर्म सनातन की रक्षा करनी होगी साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया के डिंडौरी आगमन पर दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को तैयारी करने की बात कही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष के आगमन पर सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी लगन से काम करना चाहिए।
बैठक में उपस्थित रहे अरविंद बघेल संयुक्त विकासखंड संगठन मंत्री, पुरुषोत्तम सिंह प्रजापति जिला मंत्री, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष उमेश पाराशर, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मोहित राठौर ,राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री सतीश पाराशर, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष विवेक पाराशर, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला कार्यकारी अध्यक्ष विकास परमार, राष्ट्रीय बजरंग दल नगर मंत्री संदीप पाराशर, राष्ट्रीय छात्र संघ अध्यक्ष संस्कारधर बढ़गईया दोनों संगठनों के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।