डिंडौरी| विकासखण्ड समनापुर के ग्राम झांकी माल में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीणों के द्वारा योग किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा ग्राम झांखी के सड़क टोला में निर्माणाधीन कुआं के पास वृक्षारोपण किया गया है। इस दौरान बी एस.डब्लयू.छात्र वेद प्रकाश यादव , एम.एस.डब्लयू. छात्र भरत कुमार यादव, ग्राम पंचायत सचिव सुधीर बघेल,सरपंच गणेश सिंह मार्को , मोबेलाईजर राम कुमारी , ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झांकी रैयत के सचिव जगत सिंह उइके , सदस्य सुनील परस्ते , कृष्णा बाई , कमलवती एवं अन्य सदस्य, ग्राम के प्रदीप कुशराम,भगत सिंह कुश राम , रविन्द्र यादव ,अरविंद यादव,राजेश सिंह , छब्बू सिंह ,फूलवती मार्को ,दीपलता , संपतिया , सुखवती , कूक सिंह ,रतिराम , कुनिया बाई , खिलेश्वरी , बीरेंद्र सिंह परस्ते एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।