(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी|आजादी का अमृत महोत्सव गरिमामय तरीके से मानने के लिए हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है। प्रशासन हर स्तर पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनेकों माध्यमों से आम जनता को जागरूक कर सीधे तौर पर इस अभियान से जोड़ने का प्रयास कर रहा है आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारत देश के हर घर में तिरंगा लहराया जाएगा एवं आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। डिंडौरी जिला प्रशासन के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को जनभागीदारी के सहयोग से गांव -गांव, कस्बों- कस्बों,तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय अझबार के शिक्षकों एवं छात्र–छात्राओं के द्वारा हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
