बड़ी संख्या मे एससी एसटी एवं ओबीसी के लोंग हुये शामिल….
डिंडौरी| अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ “अजाक्स” के सदस्यो ने पदोन्नति मे आरक्षण, पुरानी पेंशन लागू करने, बेकलॉग पदों मे शीघ्र भर्ती जैसे 24 सूत्रीय मांगो क़ो लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार क़ो ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के पूर्व जिला मुख्यालय के क़ृषि उपज मंडी मे सभा का आयोजन किया गया। सभा मे बामसेफ, भीम आर्मी, गोंडवाना सभा, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन, राष्ट्रीय मेहरा झारिया महासभा, जयस आदि संगठनो के पदाधिकारी शामिल हुये। आयोजित सभा मे सभी संगठनों के पदाधिकारीयों ने सभा मे सम्बोधन कर अपनी अपनी बात रखी।
सभा के पश्चात् क़ृषि उपज मंडी से विशाल रैली निकाली गयी। रैली भारतमाता चौक, सब्जी मंडी, जैन पेट्रोलपम्प होते हुये कलेक्ट्रेट पहुंची। कलेक्ट्रेट मे अजाक्स के जिला अध्यक्ष बिहारी सिंह परस्ते के द्वारा 24 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार क़ो दिया गया। अजाक्स के संभागीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मार्को ने मीडिया क़ो बताया कि अजाक्स का 24 सूत्रीय मांगो क़ो लेकर प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट मे ज्ञापन सौपा गया। हमारी प्रमुख मांगे 2016 से शासन द्वारा बंद की गयी पदोन्नति में आरक्षण, बेकलॉग मे जो एसटी एससी के पद खाली है उसे भरा जाये, एससी, एसटी के छात्रों क़ो समय से छात्रवृत्ति दिया जाये, पुरानी पेंशन लागू किया जाये। ऐसी 24 सूत्रीय प्रमुख मांगो क़ो लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।
इस दौरान अखिलेश झारिया, ज्योत्स्ना मरावी, रविशंकर मरावी, महेन्द्र सिंह मसराम, धीरा सिंह परस्ते, दिगम्बर खांडेलकर, घनश्याम मरावी, सुनील कुमार मरावी, पंचम तेकाम, प्रहलाद परस्ते, अतिदास हितेस, प्रेम नारायण मरकाम, धन सिंह मरकाम, डीएल सिंग्राम, अनिल झारिया, श्याम कुमार सुंद्राम, दसरथ मार्को, भारत भूषण मरावी, सतीश धुर्वे, लक्ष्मी प्रसाद हथेस, सुखराम उद्दे सहित भारी संख्या मैं एससी एसटी एवं ओबीसी के लोग शामिल रहे।